अवैध खनन से भरे ओवर लोड डंपरो को ग्रामीणो ने पकडकर पुलिस प्रशासन को सौंप
अभी भी जारी है नकुड क्षेत्र मे अवैध खनन
फोटो ग्रामीणो द्वारा नसरूल्लागढ मे पकडे गये अवैध खनन से भरे डंपर
नकुड 3 फरवरी इंद्रेश। अवैध खनन के परिवहन से परेशान नसरूल्लागढ के ग्रामीणो ने रात्री में अवैध खनन से भरे चार डंपर पकडकर पुलिस प्रशासन को सोंप दिये। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ कोई कार्रवाई नंही कर रहा है।
बीती रात करीब दो बजे ग्राम प्रधान राणदीप राणा, अंकित राणा, अवनीश भानू, सागर तालिब व शुभम ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे करीब दो बजे अवैध खनन से भरे चार डंपरो को उन्होंने गांव मे रोकने का प्रयास किया। पंरतु डंपरो के चालको ने डंपकर भगाने का प्रयास किया। उन्होंने अपनी जान पर खेलकर डपंरो को रूकने का मजबूर कर दिया। ग्रामीणो ने बताया कि डंपरो के पीछे या तो उनकी नंबर प्लेट हटा दी गयी थी। या डपंरो पर नंबर ऐसी जगह लिखे थे जंहा से पढना आसान नहंी था। ग्रामीणो का आरोप है कि उंपरो को एक स्वीफट कार स्काट कर रही थी। जो रैकी कर के डंपर चालको आगे की स्थिति की जानकारी दे रही थी।
ग्रामीणो ने मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस व तहसील प्रशासन ने मौके पर जाकर डंपरो को अपनी सुपुर्दगी म ेले लिया। जिन्हे पुलिस बाद मे नकुड ले आयी। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की रैकी मे लगी स्वीफट कार एक स्थानीय नेता की है। जो इस अवैध कारोबार मे लगे व्यक्तियो को मदद कर रहा हैं ।
उधर ग्रामीणो का कहना है कि पोभारी से होने वाला खनन भी अब युपी मे आसानी से आ रहा है। खनन मे लगे व्यक्तियो ने अपना रास्ता बदलकर टाबर के बजाये यमुना किनारे को आकर सीधो मंधोर आ जाते है। जो वाया मंधोर जारी हैं । आरोप है कि सरसावा पुलिस इस अवैध खनन मे पूरा सहयोग कर रही है। गौरतलब है कि 16 दिसबंर को खनन माफियाओ ने टाबर मंधोर मार्ग पर एक महिला को टराली से कुचल कर हत्या कर दी थी। परिजनो ने महिला के शव के पोस्टमार्टम के बाद नकुड बस अडडे पर जाम लगा दिया था। तब नकुड पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। तब पुलिस प्रशासन ने डीएम के निर्देश पर पोभारी के पास रास्ते में पिलर गाढकर अपने कार्तव्य की इतिश्री कर ली थी। तब डीएम ने पोभारी के पास युपी की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश भी दिये र्थे पंरतु डीएम के ये निर्देश हवा हो गये। तहसील प्रशासन ने कोई कार्रवाई नंही की। पंरतु डेढ माह बाद ही यहा अवैध का काम पूरी रफतार चल निकला।
उधर रानीपुर मे भी अवैध खनन जोरो पर है। यंहा दिन भर भैंसा बोगी व पावर रेहडो से रेत की ढुलाई जारी रहती है। इसके अलावा रात मे भी इस अवैध धंधे मे लगे लोग टरेक्टर टराली मे बेखौफ अवैध खनन कर उसे नकुड मे लाकर बेच रहे है। बताया जाता है कि प्रतिदिन सैकंडो बोगी व बाईक काटकर बनाये गये अवैध रेहेडे रानीपुर बरसी से रेत की ढुलाई कर रहे है। पुलिस प्रशासन के तमाम दावे हवाई साबित हो रहे है। सवाल यह है कि आखिर पुलिस के प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियो की नंीद कब टूटेगी।