यूपी: मनचलों से कराई उठक-बैठक, फिर चेतावनी देकर छोड़ा, वीडियो वायरल
बागपत जनपद के बड़ौत में छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर एंटी रोमियो स्क्वाड ने शनिवार को चेकिंग अभियान शुरू किया। टीम को कई स्थानों पर छात्राओं से फब्तियां कसते हुये मनचले मिले, जिन्हें पकड़ कर उठक बैठक कराई गई। बाद में चेतावनी देकर छोड़ा।
कोतवाली प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए शनिवार से नगर में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। एसआई मानवेंद्र एवं साक्षी सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ खत्री गढ़ी, जनता वैदिक कॉलेज, बिजरौल रोड, नगर पालिका परिषद में अभियान चलाया। कई छात्रों व मनचलों को संदिग्ध देखते हुए हिदायत दी। नगर पालिका परिषद में छेड़छाड़ कर रहे छात्रों को पकड़ लिया। उठक बैठक करा कर चेतावनी देकर छोड़ा। मनचलों की उठक बैठक की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन सख्ती से चलाया जाएगा।