उत्तर प्रदेश सरकार को भी 6 हजार रूपये की सम्मान निधि किसानो को दी जानी चाहिए: श्यामवीर त्यागी

- एसडीएम को ज्ञापन सौंपते भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता
देवबंद [24CN]: भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर पर हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने कहा कि सीजन की शूरूआत हुए एक महीना बीत चूका है लेकिन बजाज मिल के द्वारा गन्ना किसानो को पिछले सीजन का भी भुगतान नही किया गया है। विक्रम पुण्डीर ने कहा कि बिजली की बढी दरो से किसानो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। शासन को बिजली की दरो में तत्काल कमी करनी चाहिए। मणिकांत भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि की तरह उत्तर प्रदेश सरकार को भी 6 हजार रूपये की सम्मान निधि किसानो को दी जानी चाहिए। बैठक में रामस्वरूप, मुनेश त्यागी, किरणपाल राणा, ठाकुर राजपाल सिंह, उस्मान राव, राकेश त्यागी, मुकेश त्यागी, संदीप सिंह, पप्पू प्रधान, सुरेश त्यागी, आदि मौजूद रहे।