जिस विश्वास के साथ सत्ता सौंपी थी, उसी के अनुरूप लागू होगी समान नागरिक संहिता

जिस विश्वास के साथ सत्ता सौंपी थी, उसी के अनुरूप लागू होगी समान नागरिक संहिता

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने जिस विश्वास के साथ पूर्ण बहुमत से राज्य की सत्ता सौंपी थी, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) उसी के अनुरूप होगी। इसमें सभी धर्म, जाति और वर्ग की विश्वास, सहयोग और समर्थन होगा। राज्य में भारतीय संविधान की मूल भावना के अनुसार ही समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी।

बुधवार को हरिद्वार में पतंजलि वेलनेस सेंटर के मैदान में योग सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए सभी वर्गों को साथ लेकर काम किया गया है। भारत के संविधान की धारा 44 और भारत का संविधान बनाने वालों ने समान नागरिक संहिता का प्रविधान संविधान में किया है।

उसी के अनुरूप जस्टिस रंजना देसाई (सेनि.) की अध्यक्षता में ड्राफ्ट बनाने वाली कमेटी ने राज्य के ढाई लाख से अधिक लोगों के विचार और मंतव्य जानने के बाद ड्राफ्ट तैयार किया है। ड्राफ्ट संविधान की मूल के अनुरूप बनेगा। ड्राफ्ट का परीक्षण करने के बाद इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नशे के खिलाफ नकल विरोधी कानून के तरह ही कड़ा कानून लाने की भी तैयारी में है।

उत्तराखंड में होगी इंटरनेशनल इन्वेस्टर समिट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को कृतसंकल्प हैं। इस दिशा में उनकी सरकार राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए जल्द ही इंटरनेशनल इन्वेस्टर समिट करने की तैयारी में है। इससे उत्तराखंड के उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय विस्तार मिलेगा। यहां के उत्पादों को विश्व बाजार में पहुंच बनाने मौका मिलेगा। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि योगपीठ इस काम में राज्य सरकार के साथ खुले मन से सहयोग करेगा। देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों और उद्योगों को इस समिट में भाग लेने के लिए लेकर आएगा।


विडियों समाचार