कांग्रेस ने जिस ट्वीट को लेकर EC को घेरा था, उसे CSDS ने माफी मांगते हुए किया डिलीट; BJP ने किया पलटवार
नई दिल्ली। CSDS के कोओर्डिनेटर संजय कुमार के महाराष्ट्र चुनाव की वोटर लिस्ट पर सवाल उठाने वाले अपनी ट्वीट डिलीट करते हुए माफी मांग ली है। CSDS के ट्वीट डिलीट करते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।
बीजेपी ने CSDS पर कांग्रेस के फर्जी बयान को बढ़ावा देते हुए गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि उसने जरूर CSDS के आंकड़ों का इस्तेमाल किया लेकिन अलग से इकठ्ठे किए गए सबूतों के आधार पर अपने निष्कर्षों की पुष्टि भी की।
संजय कुमार मांगी माफी
CSDS के कोओर्डिनेटर संजय कुमार के माफी मांगते हुए अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया जिसमें महाराष्ट्र के कई विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स की संख्या में तेज वृद्धि और गिरावट का आरोप लगाया गया था।
आंकड़ों की तुलना में गलती हुई- संजय कुमार
उन्होंने कहा कि “मैं महाराष्ट्र चुनावों के संबंध में पोस्ट किए गए ट्वीट्स के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं। 2024 के लोकसभा और 2024 के विधानसभा चुनावों के आंकड़ों की तुलना करते समय गलती हुई। रॉ में दिए गए आंकड़ों को हमारी डेटा टीम ने गलत पढ़ा था। ट्वीट को अब हटा दिया गया है। मेरा किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था।”
संजय कुमार ने क्या कहा था?
संजय कुमार ने दावा किया था कि पिछले लोकसभा चुनाव और इस साल की शुरुआत में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच नासिक पश्चिम और हिंगना विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स की संख्या 47 फीसदी और 43 फीसदी बढ़ी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि रामटेक और देवलाली सीटों पर मतदाताओं की संख्या में 38 प्रतिशत और 36 प्रतिशत की भारी गिरावट आई।
BJP ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
संजय कुमार की माफी के बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस संस्थान का सहारा लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे, उसने अब स्वीकार कर लिया है कि उसके आंकड़े गलत थे। अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा, कि अब राहुल गांधी और कांग्रेस कहां हैं, जिन्होंने निर्लज्जतापूर्वक चुनाव आयोग पर निशाना साधा और असली मतदाताओं को नकली बताने की हद तक चले गए?
चुनाव आयोग पर निराधार आरोप लगाए गए- गौरव भाटिया
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि 40 घंटे तक हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने और चुनाव आयोग पर निराधार सवाल उठाने के लिए झूठ फैलाया गया। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे? जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाने के बारे में क्या? जिन लोगों ने यह जानकारी देखी होगी, उन्होंने इसे सच मान लिया होगा।
विपक्ष ने लगाया वोट चोरी का आरोप
संजय कुमार की माफी ऐसे समय में आई है जब विपक्ष चुनाव आयोग पर हमला कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि आयोग भाजपा के साथ मिलकर उसे चुनावी फायदा पहुंचा रहा है। कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र को एक उदाहरण के तौर पर पेश करते हुए, राहुल गांधी ने चुनावों में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है।
