यूपी: जनता एक्सप्रेस के इंजन में फंसा गोवंश, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटा खड़ी रही ट्रेन

यूपी: जनता एक्सप्रेस के इंजन में फंसा गोवंश, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटा खड़ी रही ट्रेन

शामली से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में एक गोवंश फंस गया, जिसकी वजह से ट्रेन करीब एक घंटा जंगल में खड़ी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। चालक ने ट्रेन को रोककर अधिकारियों को सूचना दी।

वहीं कड़ी मशक्कत के बाद इंजन से गोवंश को निकाला गया। उसके बाद ही ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों में काफी अफरा- तफरी का माहौल रहा।

चालक ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
शामली से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे जैसे ही बिजरौल रोड फाटक गेट नंबर-48 के पास पहुंची तो अचानक ट्रैक पर एक गोवंश आ गया और ट्रेन के इंजन में फंस गया, इस दौरान लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। इसके बाद चालक ने रेलवे स्टेशन मास्टर बड़ौत को सूचना दी। फिर बाद में रेल कर्मियों ने ट्रेन के इंजन में फंसे गोवंश को निकाला।

स्टेशन मास्टर बड़ौत के अय्यूब खान ने बताया कि ट्रेन के इंजन में फंसे गोवंश को बाहर निकालने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे