shobhit University Gangoh
 

ट्रैक्टर पलटने से कपासा के पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत

  • नागल गुरुवार सुबह कपासा में खेत जोत रहे एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस नें शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

नागल [24CN] : कपासा निवासी करीब 45 वर्षीय पूर्व प्रधान राकेश कुमार गुरुवार सुबह करीब आठ बजे ट्रैक्टर लेकर अपने खेत की जुताई करने के लिए गया था, नदी किनारे स्थित उसका खेत सड़क से काफी ऊंचाई पर है, ट्रैक्टर खेत में चढ़ते समय आगे से उठकर पीछे की ओर पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक राकेश की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई, राकेश की मौत की खबर से गांव में शोक तथा घर में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने न मृतक के शव को बमुश्किल ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला, पुलिस नें शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया।

 

Jamia Tibbia