व्यापारियों ने किया नवागत एसपी सिटी का स्वागत
- सहारनपुर में नवागत एसपी सिटी राजेश कुमार का स्वागत करते व्यापारी।
सहारनपुर [24CN] । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह का स्वागत किया तथा अपराध नियंत्रण में पुलिस को हरसंभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में एकत्र होकर पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने नवागत एसपी सिटी राजेश कुमार का स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों व व्यापारियों का आपस में तालमेल बना रहना चाहिए ताकि आम जनता से जुड़ी समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जा सके ताकि समस्याओं का समाधान हो सके।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि व्यापारी समाज का सदैव पुलिस प्रशासन को सहयोग रहा है और हम सब मिलकर छोटी से छोटी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका समाधान निकालने का काम करेंगे जिससे व्यापारी समाज और आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र भूषण गुप्ता, प्रदेश मंत्री राजकुमार अरोड़ा, जिला महामंत्री डा. आदित्य राठी, संदीप सैनी, अमित मदान, सुशील काम्बोज, प्रदीप तोमर, प्रवीण जैन, पंकज मदनूकी, वीरेंद्र शर्मा, अमित ढींगरा, जोली प्रजापति, दिव्यलोक त्यागी, प्रवीण सैनी, अब्दुल गफ्फार, संजय वालिया आदि मौजूद रहे।