दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव स्पर्धा मंे नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रतिभा ने सभी का मन मोहा
- सहारनपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक प्रस्तुति देते स्कूली बच्चे एवं मौजूद अतिथिगण।
सहारनपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, में वार्षिकोत्सव स्पर्धा का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें पी.जी. से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।विषेश कर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया।
दिल्ली रोड स्थित विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डीआईजी अभिषेक सिंह, विशेष अतिथि मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर, वाइस प्रेजिडेंट एलन कूपर, रंजीत मिश्रा ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या आदेश सिसौदिया ने विद्यालय निदेशक युसूफ अमीन व अतिथियों के साथ मिलकर खुले अंतरिक्ष में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय के विभिन्न सदनों द्वारा आकर्षक एवं भव्य मार्च पास्ट्र की गई। मुख्य अतिथि ने छात्रों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा खेल भावना की शपथ ग्रहण की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्वलित कर खिलाड़ियों को देकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य रहे। भारत के शास्त्रीय नृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य ने कार्यक्रम में सभी को आकर्षित किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल दिए गए। उन्होंने विजेता छात्रों को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जाल भविष्य की कामना की।
उन्होंने उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर प्रकार का खेल शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है। विद्यालय निदेशक युसूफ अमीन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए बहुत ही प्रभावी तरीका है। इसलिए खेल और शिक्षा दोनों को अपने जीवन में एक साथ अपनाकर हम सभी महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
