नवनिर्वाचित चेयरमैन और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार 26 मई को होगा

  • श्री त्रिपुर माॅ बाला सुन्दरी देवी मन्दिर स्थित राज पैलेस में होगा समारोह का आयोजन

देवबंद: नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार 26 मई को देवी कुंड रोड स्थित राज पैलेस में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

शासन के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मेयर, चेयरमैन और सभासदों की शपथ ग्रहण के लिए 26 और 27 मई की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर देवबंद में भी तैयारियां आरंभ कर दी गई है। देवबंद के इतिहास में पहली बार अपनी जीत दर्ज करने वाले भाजपा के नवनर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग और सभासद 26 मई शुक्रवार को सुबह 10 बजे राज पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पालिका द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार 26 मई को सुबह दस बजे देवी कुंड रोड स्थित राज पैलेस में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह शामिल होंगे। उन्होंने बताया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगरपालिका के विद्युत इंचार्ज विकास चैधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Jamia Tibbia