टयूशन पढने गया छात्र हुआ लापता पिता ने करायी रिपोर्ट दर्ज

देवबंद [24CN] । घर से टयूशन पढने गया किशोर संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हो गया। किशोर की काफी तलाश किये जाने के बाद उसके पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी।

ग्राम गुनारसा निवासी कामिल का 15 वर्षीय पुत्र हाईस्कूल का छात्र है तथा वह गांव से प्रतिदिन टयूशन पढने के लिये देवबंद आता था। विगत 12 अगस्त को भी इब्राहीम सवेरे पांच बजे अपने घर से टयूशन पढने के लिये देवबंद आया था तथा उसके बाद घर ही नही लौटा। इब्राहीम के परिजनों ने उसको काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया। थकहार कर पीडित पिता कामिल ने कोतवाली में इब्राहीम की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी।


विडियों समाचार