पुरानी पेंशन बहाली होने तक जारी रहेगा संघर्ष
सहारनपुर [24CN]। ऑल टीचर्स एंड इम्पलाइज वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि प्रदेश सरकार को भी केंद्र सरकार का अनुसरण करते हुए शिक्षक एवं कर्मचारियों के मरणोपरांत उनके परिवार को वेतन से की गई कटौती की सम्पूर्ण धनराशि वापस करने का शासनादेश जारी करना चाहिए। प्रदेशाध्यक्ष विजय बंधु आज ऑल टीचर्स एंड इम्पलाइज वैलफेयर एसोसिएशन की जिला बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी टीचर्स व कर्मचारियों से एकजुट होने का आह्वान किया। प्रदश्ेा उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा है।
कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य ने कहा कि हमें संगठन को न्याय पंचायत स्तर तक मजबूत करना होगा। जिलाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि अटेवा पुनानी पेंशन बहाली के लिए संकल्पित है। पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक एवं कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि अनुज त्यागी एवं राकेश कुमार आदि के निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है। बैठक में प्रदेश में कोरोना महामारी से शहीद हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में जिला महामंत्री रजनीश सहगल, पंकज सिरोही, रमेश चंद, धीरसिंह आदि मौजूद रहे।