दूसरे दिन भी जारी रहा साध्वी के अनुयायियों का धरना

दूसरे दिन भी जारी रहा साध्वी के अनुयायियों का धरना
  • सहारनपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ धरने पर बैठी साध्वी व समर्थक।

सहारनपुर [24CN]। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा साध्वी सविता जमनादास के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ हिंदू संगठनों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन देने की घोषणा की।

हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर धरने को सम्बोधित करते हुए साध्वी सविता जमनादास ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उनका एक मरीज भर्ती था जिसको कोई भी सुविधा नहीं दी गई थी। जब उसने अस्पताल में जाकर देखा तो वहां मरीज के लिए कोई सुविधा नहीं थी जिसके बारे में उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों से कहा। इस पर अस्पताल कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस सम्बंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को अवगत कराया था परंतु अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि जब तक अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने में शुभम पंडित, अंकुश, महिमा सिंह, दीपक तोमर, पूजा त्यागी, प्रवीण तोमर, रामसेवक, राहुल कुमार सहित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष संजय वालिया, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी भी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia