तहसील के पास टायलेट का पाईप टूटने से फैली बदबू, अधिवक्ताओ ने उपजिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया

नकुड [इंद्रेश]। तहसील मुख्यालय पर टायलेट का पाईप टूटने से तहसील मुख्यालय पर आने वाले वादकारी व अधिवक्ता परेशान है। अधिवक्ताओ ने उपजिलाधिकारी से नगरपालिका से टूटा हुआ पाईप बदलवाने की मांग की है।

तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी आवास के सामने बने टायलेट का निकासी पाईप टूट जाने से टायलेट का पानी उपजिलाधिकारी आवास की ओर जाने वाले रास्ते पर भर रहा है। साथ ही आस पास बदबू भी फैल रही है। अधिवक्ता ओपी सैनी, महेंद्रपालसिंह, महीपालसिंह, बलसिंह चैहान, आदि ज्वाईंट मेजिस्टरेट से मिले। उन्होने उपजिलाधिकारी राम्या आर को इस समस्या से अवगत कराते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की।


विडियों समाचार