थाना प्रभारी ने छात्राओं को बताए सुरक्षा के गुर

थाना प्रभारी ने छात्राओं को बताए सुरक्षा के गुर
  • छुटमलपुर में छात्राओं को सुरक्षा गुर सिखाते थाना प्रभारी।

छुटमलपुर [24CN] । थाना फतेहपुर प्रभारी मनोज चौधरी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को सुरक्षा से सम्बंधित गुर बताए। छुटमलपुर कस्बे के राष्ट्रीय विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि निर्भीक होकर ही छात्राएं समाज में फैले असामाजिक तत्वों का मजबूती से सामना कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि लग्न के साथ पढ़कर विभिन्न विभागों में अपनी सेवा देकर छात्राएं समाज व देश का नाम रोशन कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि समाज में आज भी लड़कियों की पढ़ाई को बुरा समझा जाता है परंतु छात्राएं स्वावलम्बी बनकर समाज में शिक्षा से वंचित बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकती हैं। विद्यालय के प्रशासक भूपेंद्र राणा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि समाज को भी महिलाओं के प्रति अपनी संकीर्ण मानसिकता को त्यागना होगा तभी महिलाओं को सशक्त किया जा सकता है। इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल यादव, दीपक कुमार, पंकज कुमार, ललिता शर्मा, उषा राठौर, अलका, उर्वशी, शालू, मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार