‘ट्रंप ने टैरिफ पर जो बयान दिया, वो भारत का अपमान है’, बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद

लखनऊ: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दिए बयान को भारत का अपमान बताया है। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप का बयान पूरे देश का अपमान है। देश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। मणिपुर की घटना पर सरकार मौन है।’
अवधेश प्रसाद ने और क्या कहा?
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ के मुद्दे पर जो बयान दिए हैं, वो भारत का अपमान है और विपक्ष इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी ने भी साफ कर दिया है कि वो मणिपुर में जारी हिंसा और ट्रंप के बयान को संसद में जोरशोर से उठाएगी।
ट्रंप ने क्या कहा था?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। वैसे वह इस बात पर सहमत हो गए हैं कि वे अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आखिरकार कोई उनकी पोल खोल रहा है। ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया, जब भारत ने कहा था कि दोनों पक्ष टैरिफ के मुद्दे पर समाधान खोजने को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ‘हमारे देश को हर किसी ने लूटा है और अब यह बंद हो गया है। मैंने अपने पहले कार्यकाल में इसे बंद करवाया था और अब हम इसे पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं क्योंकि यह बहुत अनुचित है। आर्थिक दृष्टिकोण से, वित्तीय दृष्टिकोण से और व्यापार दृष्टिकोण से, हमारे देश को दुनिया के लगभग हर देश ने लूटा है। भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। वैसे, वे सहमत हो गए हैं।’
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ही यूक्रेन और रूस को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि वह रूस पर कई नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इनमें बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ शामिल हैं। उन्होंने कहा ‘इस तथ्य के आधार पर कि रूस इस समय युद्ध के मैदान में यूक्रेन को तबाह करने पर तुला हुआ है, मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं। ये प्रतिबंध युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता होने तक जारी रहेंगे। रूस और यूक्रेन से निवेदन है कि वे अभी बातचीत के लिए राजी हो जाएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।’