राज्य सरकार ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को विश्वविद्यालय के चांसलर पद से हटाया

राज्य सरकार ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को विश्वविद्यालय के चांसलर पद से हटाया

New Delhi : केरल में गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान और राज्य सरकार के बीच अक्सर टकराव होता रहता है. एक ओर जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राज्य सरकार की आलोचना करने नहीं थकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार भी राज्यपाल के फैसलों को अलोकतांत्रिक ठहराते हुए नजर आती है. इस बीच केरल सरकार ने गुरुवार को राज्यपाल को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को कलामंडलम डीम्ड टू विश्वविद्यालय के चांसलर पद से हटा दिया है. कहा जा रहा है कि कला और संस्कृति से जुड़े किसी व्यक्ति को अब यह पद सौंपा जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वह नहीं चाहती है कि केरल में यूनिवर्सिटी के उच्च पदों पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहें. इसके बाद केरल सरकार ने कला और संस्कृति से संबंधित डीम्ड यूनिवर्सिटी के नियमों में संशोधन का आदेश दिया. आदेश में कगा गया कि आगे से सरकार के अनुपरूप ही कलामंडलम यूनिवर्सिटी की शासन प्रणाली से संबंधित सारे फैसले होंगे.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गर्वनर को यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति के रूप में बदलने और प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को नियुक्त करने को लेकर एक अध्यादेश लाने का निर्णय किया था. सरकार के इस फैसले को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने किया था.


विडियों समाचार