भारतीय सेना के जज्बे को सलाम, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की आई प्रतिक्रिया, कहा- एक्शन रुकना नहीं चाहिए

भारतीय सेना के जज्बे को सलाम, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की आई प्रतिक्रिया, कहा- एक्शन रुकना नहीं चाहिए

सहारनपुर. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके आतंकियों को करारा जवाब दिया। मंगलवार की रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक सिर्फ 25 मिनट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सैकड़ों की संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है. आतंकी अजहर मसूद के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं. भारत के इस एक्शन के बाद विपक्ष भी सरकार के साथ एकजुट होने की बात कही. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए हमले के बाद सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया.

इमरान मसूद ने कहा कि भारतीय सेना ने घर में घुसकर मुहतोड़ जवाब दिया है, जिसकी हर भारतीय को उम्मीद थी. आतंकवाद का समूल नष्ट होने तक हमें रुकना नहीं चाहिए. आतंकवाद की जड़ों को समाप्त करना चाहिए, ताकि कोई भी यह हिम्मत न कर सके कि हमारे देश में कोई आतंकवादी घटना को अंजाम दे पाए.

वहीं, राफेल मिसाइल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा नींबू मिर्ची वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमने तो कहा था कि नींबू मिर्ची उतार कर हमला करें और उन्होंने कर दिया है. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राफेल का खिलौना दिखाते हुए बहरत सरकार को घेरा था. अजय राय के इस बयान को पाकिस्तान मीडिया में भी हथियार बनाया गया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजय राय का बयान भी बदल गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर हमें शुरू पर नाज है.

Jamia Tibbia