सम्पत्ति के लालच में बेटे ने ही की थी महमूद की हत्या

सम्पत्ति के लालच में बेटे ने ही की थी महमूद की हत्या
  • सहारनपुर में महमूद हत्याकांड का खुलासा करते एसएसपी व दबोचे गए आरोपी।

सहारनपुर [24CN] । थाना गागलहेड़ी पुलिस ने तीन माह पूर्व हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के बेटे व भाई समेत तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के सगे बेटे ने जमीन के लालच में अपने चाचा व चचेरे भाई की मदद से हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल व एक तमंचा 315 बोर बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत गांव सुनहटी खडख़ड़ी में विगत 22 फरवरी को महमूद उर्फ मूदा पुत्र पीरू की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस सम्बंध में मृतक के बेटे गुलबहार द्वारा थाना गागलहेड़ी में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

एसएसपी श्री चन्नपा ने बताया कि आज थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार, एसआई सुबोध कुमार व मुकेश कुमार दिनकर के नेतृत्व में पुलिस ने बडूली तिराहा के पास से हत्या में शामिल तीन आरोपियों इनाम अली पुत्र महमूद उर्फ मूदा, नसीर पुत्र पीरू व फैजान पुत्र नसीर निवासीगण गांव सुनहटी खडख़ड़ी थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल व एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद कर लिया।

एसएसपी डा. चन्नपा ने बताया कि आरोपी इनाम ने बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल व फिल्मों को देखकर अपने चाचा नसीर व चचेरे भाई फैजान की मदद से अपने पिता महमूद उर्फ मूदा को मारने का दो-तीन पर योजना बनाई थी परंतु सफल नहीं हो पाया था। इनाम ने अपने सभी जानने वालों को फोन पर बताया था कि उसका मोबाइल खोया गया है जिससे लोकेशन भी न मिल पाए तथा स्वयं को बाहर बताया तथा रात्रि में चुपके से आकर अपने चाचा नसीर व चचेरे भाई फैजान की मदद से अपने पिता महमूद उर्फ मूदा की रात के अंधेरे में जमीन व सम्पत्ति के लालच में हत्या कर आला कत्ल बसौली व तमंचा छिपाकर बाहर से आया था ताकि किसी को कोई शक न हो। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia