शोभायात्रा में शामिल डीजे का साइज हो छोटा,आवाज हो कम
श्री सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
देवबंद। सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट ने एसडीएम को ज्ञापन देकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में निकलने वाली परम्परागत शोभायात्रा में शामिल होने वाले विशाल डीजे की आवाज कम कराने एवं झांकी के नाम पर सडकों पर होने वाले नृत्य को बंद कराने की मांग की है।
सोमवार को संगठन के अध्यक्ष राकेश सिंघल एवं महामंत्री रितेश बंसल एड.ने एसडीएम अंकुर वर्मा को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि जन्माष्टमी पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। जो ठाकुरद्वारा मंदिर से शुरू होकर पूरे नगर का भ्रमण करती है। इस शोभायात्रा में बहुत बड़े बड़े साइज के डीजे तेज आवाज के साथ बजते हैं।जिनकी वजह से बीमार और बुजुर्ग लोगों को भारी परेशानी होती है। इतना ही नहीं मोहल्लों की तंग गलियों में डीजे फंस जाने के कारण दीवारे आदि भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। साथ ही शोभायात्रा में शामिल कुछ झांकियों में अश्लील नृत्य भी होता है।
ज्ञापन में शोभायात्रा में शामिल होने वाले अत्यधिक विशाल डीजे को छोटा कराते हुए आवाज कम कराने एवं भगवान का किसी भी प्रकार का नृत्य सडकों पर कराए जाने पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है।