सहारनपुर-दिल्ली हाइवे पर अतिक्रमण के कारण रहती है जाम की स्थिति

सहारनपुर-दिल्ली हाइवे पर अतिक्रमण के कारण रहती है जाम की स्थिति
  • थानाभवन में हाइवे पर खड़ी रेहड़ी।

थानाभवन। सहारनपुर-दिल्ली हाईवे पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति के साथ-साथ आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

बता दें कि थाना भवन कस्बे के चरथावल बस स्टैंड मोड़ व शामली बस स्टैंड पर सडक़ के दोनों और किनारे पर हाईवे की सफेद पट्टी के पास फल विक्रेता अपनी ठेली फड लगाकर सामान बेच रहे है, जिससे आने-जाने बाले वाहनों के लिए भारी परेशानी खड़ी हो रही है। दोनों स्टैंड पर प्राईवेट और रोडवेज बसों के स्टॉपेज हैं जहां से यात्री उतरते और चढ़ते हैं जिससे वहां लोगों की भीड़ रहती है और वहीं पर फल दुकानदार ठेली फड़ लगाकर सडघ्क किनारे अपना कब्जा कर रखा है जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी खडघ्ी हो रही है। अब दीपावली व नवरात्रि पर्व आने वाले हैं। ऐसे में बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ेगी जिससे अतिक्रमण की समस्या और ज्यादा खराब हो जाएगी। हाईवे पर चाऊमीन, चाट, फल ठेली, सब्जी ठेली समेत टैक्सी ड्राइवर भी वाहन सडक़ किनारे खड़ी कर लेते है जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। कस्बे के दोनों बस स्टैंड पर कई बार वाहनों की दुर्घटना  भी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन घटना के एक या दो दिन तक सक्रिय रहता है, फिर उसी स्थिति में ठेली वाले आ जाते हैं, कुछ समय पूर्व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाकर नाले नालियों के ऊपर से व सडक़ों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया था। अब फिर अधिशासी अधिकारी को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे नगर व देहात क्षेत्र के लोगों को सडक़ पर ठेलियों की भीड़ से निजात मिल सके।