नकुड मे नहीं रूक रहा है चोरियो का सिलसिला, नगरवासियो मे खौफ
![नकुड मे नहीं रूक रहा है चोरियो का सिलसिला, नगरवासियो मे खौफ](https://24city.news/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-5.gif)
- कोतवाली दी गयी तहरीर के साथ पिडित महिला
नकुड 12 फरवरी इंद्रेश। नकुड में चोरियो का सिलसिला नहीं रूक रहा है। दिन प्रतिदिन होने वाली चोरियो से नगर वासी खौफ मे है। पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा करने मे नाकाम रही है।
पिछले पंदरह दिनो स ेचल हो रही चोरी की इन घटनाओ ने लोगो में दहशत से भर दिया है। बीती रात भी चोरो ने गृह स्वामी की गैरमोजूदगी में गांधीनगर निवासी सुशील कुमार के घर को निशाना बनया । सुशील की पत्नी ने कोतवाली मे तहरीर देकर बताया िकवह अपने मायका गयी हुई थी। वह वापस अपने घर आयी तो उसके किचन मे रखे दो गैस सिलेंडर, इंडेक्शन चूल्हा, देशी घी व सरसौ का तेल गायब था। चेारो ने उसकी गैरमौजुदगी मे उसके किचन को ही साफ कर दिया। उसने बताया कि चोरो ने घर मे रखे करीब 45 हजार रूपये भी चुरा लिये है।
उधर दो दिन पूर्व ही कोतवाली से चंद मीटर दूर चोरो ने सौरभ की दुकान मे घुसकर उसके गल्ले सेे नकदी उडा ली थी। इससे पूर्व रविवार को चेारो ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के आवास के ठीक सामाने नगर पालिका कार्यालय से नगर पालिका के नये टरेक्टर से बैटरी व मोटर का सामान चुरा लिया था। चोर नगर पालिका की सुरक्षा के लिये तैनात दो चैकीदारो के माबाईल भी ले गये थे। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ही नगर पालिका से कुछ बल्ब भी चेारी हुऐ थे। पिछली पांच फरवरी को मौ0 बंजारान में चोरो ने मुनव्वर पुत्र अनवर की घर के सामने खडी बाईक पर हाथ साफ कर दिया था। इससे पूर्व चोरो ने पूर्व पालिकाध्यक्ष खालिद खान के कंेप कार्यालय में भी चोरी की थी।
पिछले पंदहर दिनो से हो रही चोरी की इन घटनाओ से नगर मे खौफ का माहौल है । अगली बार चोरो की नजर किसके उपर पड जाये कुछ नहंी पता। लोग कोतवाली पुलिस को कोस रहे है। पंरतु पुलिस कंुभ डयुटी व नशेडियों की करतूत बताकर मामले का ठंडे बस्ते मे डाल देती है। अधिकांश मामलो मे तो पुलिस ने तहरीर मिलने पर भी रिपोर्ट तक दर्ज नंही की है।