सो रहे थे सैफ के घर के ‘सिक्योरिटी गार्ड’, दीवार फांद कर इमारत में घुसा था आरोपी

सो रहे थे सैफ के घर के ‘सिक्योरिटी गार्ड’, दीवार फांद कर इमारत में घुसा था आरोपी

एक्टर सैफ अली खान को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुछ दिन पहले ही सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ था। इस कारण सैफ घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इस वारदात के आरोपी को भी मुंबई पुलिस ने तीन दिन के भीतर ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम बांग्लादेशी नागरिक है और उसका नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है। अब आरोपी से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। इनमें से एक खुलासा ये भी है कि सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं उसके दोनों गार्ड सो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर आरोपी शहजाद आसानी से इमारत में घुस गया था।

घर में कैसे घुसा आरोपी?

सैफ पर हमले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा- “अभिनेता सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं, वहां दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, तभी हमलावर दीवार फांदकर इमारत में घुस गया।” पुलिस ने बताया है कि जब आरोपी शहजाद ने घर के दोनों सिक्योरिटी गार्ड को गहरी नींद में सोता हुआ पाया तो वह मुख्य दरवाजे से इमारत के अंदर घुस गया। यहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।

आरोपी ने जूते उतारे-मोबाइल भी बंद किया

पुलिस के मुताबिक, शोर से बचने के लिए आरोपी शहजाद ने अपने जूतों को उतार कर अपने बैग में रख लिया था। आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर रखा था। जांच में मालूम लगा है कि इमारत के गलियारे में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। बिल्डिंग के दो सिक्योरिटी गार्ड्स में एक केबिन में और दूसरा गेट के पास सो रहा था।

अब कैसे हैं सैफ अली खान?

सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने आवास ‘सतगुरु शरण’ पहुंच गए हैं। सैफ मुस्कराते हुए घर लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक, सैफ की रीढ़ की हड्डी में चोट आई जिसके इलाज के लिए उनकी न्यूरोसर्जरी की गई। वहीं, गर्दन और हाथों पर लगे घावों को ठीक करने के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *