चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले का सीन दोहराया

चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले का सीन दोहराया
  • गाजियाबाद की फोरेंसिक साइंस लैब टीम ने किया घटना का रिक्रिएशन
  • सीन रिक्रिएशन के दौरान स्टेट हाईवे की एक साइड की गई बंद

देवबंद: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले का मंगलवार को सीन रिक्रिएट किया गया। रिक्रिएशन में चंद्रशेखर आजाद की वही फॉर्च्यूनर कार प्रयोग की गई जिसमें वह हमले वाले दिन सवार थे। इस दौरान स्टेट हाईवे पर आम वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया।

थ्वगत 28 जून को देवबंद में स्टेट हाईवे पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले का यूं तो खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन दिन बाद ही चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस घटना का पूरा सच जानने के लिए एडीजी इंटेलिजेंस लखनऊ ने निवाड़ी गाजियाबाद लैब की टीम को पत्र भेजकर घटना के सीन को रिक्रिएट करने के लिए कहा था। जिसके चलते मंगलवार की दोपहर फोरेंसिक साइंस लैब गाजियाबाद की टीम देवबंद पहुंची और स्टेट हाईवे 59 पर देवबंद आबादी क्षेत्र में पिलर नंबर 11-12 के बीच हमले का सीन रिक्रिएट किया। सीन रिक्रिएशन के दौरान चंद्रशेखर आजाद की ही फॉर्च्यूनर गाड़ी का इस्तेमाल किया गया। जबकि दूसरी कार में नकली बदमाश बनाकर चार लोग बैठाए गए जिनमें से दो बदमाशों के हाथों में नकली हथियार भी दिए गए। और चंद्रशेखर आजाद की कार पर गोलियां बरसाने का पूरा सीन दोहराया गया। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि गाजियाबाद से आई टीम ने हमले की वैज्ञानिक जांच की है। टीम की संपूर्ण पड़ताल के बाद ही सही मामला सामने आ सकेगा।

चन्द्रशेखर आजाद के हमले के चार आरोपी जा चुके हैं जेल
देवबंद: चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के चार आरोपियों को दो जून को पुलिस ने अंबाला हरियाणा से गिरफ्तार किया था। जिनमें से तीन आरोपित लविश, विकास व प्रशांत देवबंद के गांव रणखंडी के रहने वाले हैं। जबकि चैथा आरोपित विकास करनाल हरियाणा का निवासी है। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया था कि पकड़े गए चारों आरोपी चंद्रशेखर के बयानों से नाराज थे। इसी के चलते उन्होंने अचानक चंद्रशेखर को मारने का प्रोग्राम बनाया और उसी दिन रेकी कर चंद्रशेखर की कार पर तीन राउंड फायर किए जिसमें से एक गोली चंद्रशेखर की कमर को छूते हुए निकल गई थी। जिससे वह घायल हो गए थे।