चंदा एकत्र कर बनाई गई सड़क को पाइप लाइन बिछाने के नाम पर तोड़ा
- बरसात का पानी लोगों के घरों में घुसा, ग्रामीणों में रोष
- ग्रामीणों ने सडक को शीघ्र ठीक कराये जाने की मांग की
देवबंद: जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते चंदा एकत्र कर बनाई गई सड़क को पाइप लाइन बिछाने के नाम पर तोड़ दिया गया। जिससे बरसात में यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों ने रोष जताते हुए शीघ्र इसको ठीक कराने की गुहार लगाई है।
हाशिमपुरा गांव में कुछ माह पूर्व ही चंदा एकत्र कर सड़क का निर्माण कराया गया था। जिससे यह सड़क चलने लायक हो गई थी। आरोप है कि उक्त सड़क को पाइप लाइन बिछाने के नाम पर तोड़ा गया था। लेकिन आज तक इसे ठीक नहीं किया गया। जिसके चलते यहां के हालात फिर से पहले जैसे हो गए हैं। बारिश का पानी सड़क पर भरा होने से यहां कीचड़ घुस गया। जिसके कारण लोगों को यहां से आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामवासी अब्दुल रहीम, सतीश, कुरबान, अरविंद, राकेश, रिजवान, आलम आदि ने अधिकारियों से जनहित को ध्यान में रखकर सड़क को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।