यूपी पुल‍िस स‍िपाही भर्ती का र‍िजल्‍ट जारी, 60,244 कॉन्स्टेबल के पदों पर होगी भर्ती

यूपी पुल‍िस स‍िपाही भर्ती का र‍िजल्‍ट जारी, 60,244 कॉन्स्टेबल के पदों पर होगी भर्ती
नई द‍िल्‍ली। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कांस्टेबल पद की 60,244 रिक्तियों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही भर्ती बोर्ड ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्‍यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। र‍िजल्‍ट बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर द‍िया गया है। बोर्ड सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है।

 

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाइनल रिजल्ट देखने के ल‍िए फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले UP PRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। 

स्टेप 2: होमपेज पर UP पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें। 

स्टेप 3: नए पेज पर पहुंचने के बाद, आवश्यक फ़ील्ड में अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। 

स्टेप 4: अब “परिणाम देखें” बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 

स्टेप 6: भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और सहेज लें।


विडियों समाचार