हिंडन नदी में बोरों में मिले गौवंश के अवशेष

हिंडन नदी में बोरों में मिले गौवंश के अवशेष

छत्रपति शिवाजी सेना कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

जिलाध्यक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज

नागल। जैनपुर व नंदी फिरोजपुर में हिंडन नदी में दो प्लास्टिक के बोरों में गाय के अवशेष मिलने से क्षेत्र वासियों में रोष फैल गया। छत्रपति शिवाजी सेना के जिलाध्यक्ष देवांक चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

सूचना पर पहुंचे एसडीएम देवबंद युवराज सिंह व सीओ रविकांत पराशर ने उन्हें समझाकर शांत करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा अवशेष को गड्ढा खुदवाकर दबवाया। शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि जैनपुर नंदी फिरोजपुर मार्ग पर हिंडन नदी में दो प्लास्टिक के बोरों में गौवंश के अवशेष पडे हैं। अवशेष मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिससे मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए तथा छत्रपति शिवाजी सेना के जिलाध्यक्ष देवांक चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तथा घटना पर रोष जताते हुए हंगामा किया।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कहा कि अभी यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गौकशी की घटना को कहीं अन्यत्र अंजाम देकर अवशेष यहां फेंके गए हैं अथवा नदी में बहकर अवशेष यहां पहुंचे हैं। घटना के संबंध में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने मौजूद लोगों की सहायता से गौवंश के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबवा दिया। उधर छत्रपति शिवाजी सेना के जिलाध्यक्ष देवांक चौधरी ने नागल थाने में एक तहरीर देकर घटना के प्रति रोष जताते हुए पुलिस से घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने तथा गोकशी की घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान अक्षय राणा, सत्यवीर आर्य, शार्दुल चैधरी, राजन राणा, अंकुर गुर्जर रहे। उधर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *