पुलिस के खिलाफ मृतक छात्र के परिजनों ने किया हंगामा
- सहारनपुर में पुलिस लाइन परिसर में हंगामा करते मृतक छात्र के परिजन।
सहारनपुर [24CN]। थाना देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव दाबकी गुर्जर के ग्रामीणों ने 11वीं के छात्र की हरिद्वार में हुई हत्या के खुलासे की मांग को लेकर पुलिस लाइन में जमकर हंगामा किया।
गौरतलब है कि देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव दाबकी गुर्जर निवासी हर्ष सैनी कक्षा 11 का छात्र था। बताया जाता है कि हर्ष सैनी 26 मार्च को अपनी फीस जमा कराने के लिए स्कूल में गया था परंतु वह वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने उसकी तलाश की तो हर्ष के दोस्तों ने 27 मार्च को मोबाइल पर हर्ष से उसके पिता सुशील कुमार की बात कराते हुए बताया था कि वह हरिद्वार में हैं और तुरंत फोन काट दिया। हर्ष के पिता सुशील को इस पर चिंता हुई तथा उसने उसी रात देहात कोतवाली पहुंचकर अपने पुत्र हर्ष के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी परंतु पुलिस की लापरवाही यह रही कि पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर चैन की नींद सो गई। पुलिस ने न तो हर्ष की तलाश की और न उसके दोस्तों को पकडऩे की कोशिश की।
इसके बाद हर्ष सैनी की हरिद्वार के ज्वालापुर से लाश बरामद हो गई। इस पर हर्ष के परिजनों के सब्र का बांध टूट गया तथा आज पुलिस लाईन पहुंचकर थाना देहात कोतवाली पुलिस के खिलाफ जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात प्रेमचंद ने मृतक हर्ष सैनी के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर बामुश्किल शांत किया।