विकास कार्यों में जनपद की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड से होगी निर्धारित
- वर्तमान में जनपद की 67 योजनाएं शामिल
- सीएम डैशबोर्ड रियल टाइम डाटा पर होगा आधारित
- सीडीओ ने अधिकारियों को दी सीएम डैशबोर्ड की जानकारी
सहारनपुर [24CN]। मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैश बोर्ड के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
श्री विजय कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह पोर्टल योजनाओं के क्रियान्वयन का सबसे महत्वपूर्ण पोर्टल है इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाए। पोर्टल पर अपलोड फीडिंग के आधार पर ही जनपद की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी। उन्होने बताया कि पोर्टल पर जनपद की 67 योजनाओं के आधार पर रैकिंग निर्धारित की जाएगी। भविष्य में और योजनाओं की भी रैंकिंग में शामिल किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी केवल रैंकिंग वाली योजनाओं पर ही अपना ध्यान केन्द्रित न करते हुए सभी विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। सभी अधिकारी एनआईसी में समन्वय स्थापित कर अपने विभाग की रैंकिंग वाली योजनाआंे की सूची प्राप्त लें।
सीएम डैशबोर्ड की संरचना को सैक्टर, विभाग, प्रोजेक्ट और केपीआई के आधार पर विभाजित किया गया है। अब सीएम डैश बोर्ड मॉडल के आधार पर ही जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा एवं रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा। इसलिए इस मॉडल के क्रिया प्रणाली को समझने के लिए जनपद के अधिकारियों का संवेदीकरण करने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गयी।
श्री विजय कुमार ने कहा कि यह प्रणाली इनपुट के रूप में ऑनलाइन मैकेनिज्म पर आधारित है। इसी आधार पर रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होगी तथा यह रियल टाइम डाटा को प्रदर्शित करेगी। इसमें अधिकतम 10 अंक निर्धारित किये जाएंगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कर्मचारियों को भी इसके बारे में अवगत कराएं। इसके अन्तर्गत डाटा फीडिंग में होने वाली त्रुटियों के संबंध में मुख्यालय पर निर्धारित नोडल अधिकारी से वार्ता कर जनपद के डाटा को ठीक करवाएं।
कानून व्यवस्था हेतु जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी होंगे। राजस्व संबंधी प्रोजेक्टों की समीक्षा किए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहायक नोडल एवं जनपद स्तर पर समीक्षा हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तकनीकी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार सहित संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
