मंच का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है: अरूण अग्रवाल

मंच का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है: अरूण अग्रवाल
स्कूली बच्चों को डेªस का वितरण करते मानव कल्याण मंच के पदाधिकारी

देवबंद [24CN] : शुक्रवार को मानव कल्याण मंच द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के अन्र्तगत संत नगर कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरण की।

इस अवसर पर मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि निर्धनों की सेवा से बढ़कर इस समाज में कोई कार्य नहीं है तथा मंच का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। मंच अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने बताया कि मंच सन 1995 से लगातार गरीब व असहाय लोगों की सेवा करने का कार्य कर रहा है तथा प्रत्येक माह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में यह इस वर्ष का प्रथम सेवा कार्य है।

स्कूल प्रबंधक डॉक्टर श्रीमति कांता त्यागी ने बताया कि मंच हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों की मदद करता आ रहा है और संस्था की भी मंच हमेशा मदद करता रहा है। कहा कि वह आशा करती है कि भविष्य में भी मानव कल्याण मंच स्कूल को किसी न किसी रूप में सहायता करता रहेगा।

स्कूल प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने कहा की आज के समय में निर्धन व जरूरतमंद छात्रों की मदद व सेवा करने से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, महासचिव राकेश अग्रवाल, संगठन मंत्री सुशील कार्निवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia