हिंदू समाज को एकजुट करना ही महासंघ का उद्देश्य: गंगवार

हिंदू समाज को एकजुट करना ही महासंघ का उद्देश्य: गंगवार
  • सहारनपुर में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता।

सहारनपुर। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अमरसिंह गंगवार ने कहा कि महासंघ का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना है ताकि हिंदू समाज पर हो रहे अत्चारों व उत्पीडऩ का मुकाबला किया जा सके। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अमरसिंह गंगवार आज यहां तोता चौक स्थित शिव मंदिर में अपने स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने हिंदू समाज से जाति व पंथ के भेदभाव को भूलकर एकजुट होने का आह्वान किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अमरसिंह गंगवार का बुके देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात श्री गंगवार ने गंगोह रोड स्थित गोगा म्हाड़ी पहुंचकर बाबा जाहरवीर के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान देवेंद्र तोमर, योगी शिवम नाथ, पंकज नाथ, संजीव सिंह, मुकुल शर्मा, कुलदीप राणा, हरीश नाथ, जितेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, रोहित कटारिया, कुलदीप कोरी, ऋतिक कुमार, विजय किशोर, विकास सैनी, अजय गुप्ता, गौरव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विडियों समाचार