बालिकाओं को जागरूक करना ही गल्र्स डे मनाने का उद्देश्य

बालिकाओं को जागरूक करना ही गल्र्स डे मनाने का उद्देश्य
  • सहारनपुर में छात्राओं को विधिक जानकारी देती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुमिता।

गागलहेड़ी [24CN]। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुमिता ने कहा कि इंटरनेशनल डे ऑफ गल्र्स चाइल्ड इस बार आ गया हमारा समय की थीम के साथ मनाया जा रहा है। इसका मकसद लड़कियों व महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में सशक्त बनाना है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में गागलहेड़ी के राजकीय कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव श्रीमती सुमिता ने कहा कि बालिकाओं का कानून के प्रति जागरूक होना जरूरी है ताकि आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें। हमारे संविधान अनुच्छेद 14 कानून के समक्ष समानता की बात करता है। इस संवैधानिक भावना की पूर्ति तभी हो सकती है। जब पैरेटिंग हमेशा जैंडर न्यूट्रल होगी। बेटियों की परवरिश के दौरान उन्हें चुप रहना न सिखाएं बल्कि अपने हक के लिए बोलना सिखाएं। इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती शीतल, अध्यापिकाएं व छात्राएं मौजूद रही।