दूसरे दिन भी जारी रही नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया

- सहारनपुर में नामांकन पत्रों की जांच करते सहायक निर्वाचन अधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के बाद आज दूसरे दिन भी चुनाव अधिकारियों द्वारा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। जबकि जनपद के सभी 11 विकास खंड मुख्यालयों पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की जांच दूसरे दिन भी जारी रही। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के घोषित कार्यक्रम में 3 व 4 अप्रैल को नामांकन, 5 व 6 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच का कार्यक्रम घोषित किया गया था। विगत दिवस कलक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्यों के लिए बनाए गए नामांकन कक्षों में निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 3 अप्रैल को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई थी। जबकि आज 4 अपैल को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई।
नामांकन पत्रों की जांच के दौरान प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा जनपद के सभी 11 विकास खंडों रामपुर मनिहारान, नानौता, गंगोह, नकुड़, सरसावा, साढौली कदीम, मुजफ्फराबाद, पुवांरका, बलियाखेड़ी, नागल एवं देवबंद मुख्यालयों पर भी आज दूसरे दिन ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। आज नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा होने के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कल (आज) नामांकन वापसी इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। तत्पश्चात चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।