डीएम की उपस्थित के बाद भी नहीं हो सका समस्या का निराकरण
- मात्र 17 फरियादी ही पहुंचे संपूर्ण समाधान दिवस में
देवबंद: डीएम की उपस्थिति में आयोजित जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में 17 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। हालांकि इस दौरान किसी भी समस्या का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
शनिवार को डीएम डा. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस देवबंद स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया।
इस दौरान एसएसपी डा. विपिन ताड़ा सहित अन्य जनपदीय अधिकारी भी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में पॉवर कारपोरेशन, राजस्व विभाग, चकबंदी सहित पुलिस विभाग की शिकायते सर्वाधिक रही। हालांकि इस दौरान डीएम डा. दिनेश चंद्र ने अधिनस्थों को शिकायतों को गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करने को निर्देशित किया। कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया, बीडीओ आजम अली, तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप यादव और ईओ डा. धीरेंद्र राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।