जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं प्रतिदिन की मॉनिटरिंग से बढ़ी पंचायत सहायकों की उपस्थिति, अगस्त की रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर मिला दूसरा स्थान

- विकासखंड पुंवारका को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- जिलाधिकारी की सख्ती एवं बेहतर रणनीति से बढ़ी ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायकों की उपस्थिति
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की सख्ती के बाद पंचायत सहायकों की उपस्थिति में सुधार आया है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश स्तर पर जारी माह अगस्त की रैंकिंग में जनपद दूसरे स्थान पर आया है। इसमें ब्लॉक पुंवारका को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार ब्लॉक सरसावा को 7वां, गंगोह को 14वां और नकुड़ को 15वां स्थान मिला है।
डीएम की भूमिका से पंचायत सहायकों के काम में सक्रियता दिखाई दी है, जिससे उनकी उपस्थिति और कार्यप्रणाली में सुधार हो पाया है। जनपद में ग्रामीण स्तर पर अब पंचायत सहायक अधिक जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे है, जिससे आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो रहा है। अब पंचायत सहायक अपने दैनिक कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा कर रहे है और उनकी उपस्थिति और जवाबदेही निर्धारित हुई है।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में ग्राम स्तर पर पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई है जो ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। पंचायत सहायकों की तैनाती और निरंतर उपस्थिति से ग्रामीणों के जीवन को नई दशा और दिशा मिली है। उन्होंने बताया कि जनपद माह जून में 72वें स्थान पर था, जुलाई में 27वां और अब माह अगस्त में दूसरे स्थान पर रहा है। विकासखंड पुंवारका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
