मंच की जितनी प्रशंसा की जाएं कम है:  वर्मा

मंच की जितनी प्रशंसा की जाएं कम है:  वर्मा
  • अपना दल के विधायक दल के नेता रामनिवास का स्वागत करते उ0 प्र0 जनकल्याण मंच के पदाधिकारी

देवबंद [24CN]।  उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने वीआईपी गैस्टहाउस में कार्यक्रम आयोजित करके अपना दल के विधान मंडल दल के नेता का जोरदार स्वागत किया तथा सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर वीआईपी गैस्टहाउस पर आयोजित कार्यक्रम में जन कल्याण मंच ने अपना दल के उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक दल नेता विधायक रामनिवास वर्मा का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर अपना दल नेता विधायक रामनिवास वर्मा ने उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच तथा उसके सभी पदाधिकारियों व सद्स्यों की जमकर प्रशंसा की ओर कहां कि मंच की जितनी प्रशंसा की जाये कम है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकला सैनी ने और संचालन अपना दल के राष्ट्रीय सचिव अजीत बैंसला ने किया। इस अवसर पर अपना दल की कुछ लोगों ने सदस्यता भी ली है। कार्यक्रम में डा० रविन्द्र, अनोज त्यागी, राजपाल पुंडीर, हाजी हनीफ, पं० कृष्ण चन्द्र शर्मा, सुधा, प्रेमवती, वाजिद अली, इस्लाम, राजकिशोर गुप्ता, राजकुमार जाटव और पत्रकार गोविंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।