कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा करने वाले झारखंड के युवक की मुश्किलें बढ़ना तय, पुलिस करेगी FIR, मोबाइल नंबर स्विच आफ

कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा करने वाले झारखंड के युवक की मुश्किलें बढ़ना तय, पुलिस करेगी FIR, मोबाइल नंबर स्विच आफ
  • मणिमहेश कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा करने वाले झारखंड के युवक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। युवक की इस हरकत से चंबा भरमौर व समूचे हिमाचल सहित अन्‍य जगह रह रहे शिव भक्‍तों की भावनाएं आहत हुई हैं।

भरमौर। Manimahesh Kailash Parvat, मणिमहेश कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा करने वाले झारखंड के युवक की मुश्किलें बढ़ना तय हैं। पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है, तो वहीं युवक का मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहा है। युवक की इस हरकत से चंबा, भरमौर व समूचे हिमाचल सहित अन्‍य जगह रह रहे शिव भक्‍तों की भावनाएं आहत हुई हैं। मणिमहेश कैलाश पर्वत को लेकर लोगों में बहुत आस्‍था है। शिव भक्‍तों ने पुलिस व प्रशासन से उसके खिलाफ शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गदियाली महक सांस्‍कृतिक मंच भरमौर के अध्‍यक्ष सुरेंद्र पटियाल ने इस संबंध में एडीएम भरमौर को बीते कल शिकायत सौंपी है। इसकी प्रति उन्‍होंने उपायुक्‍त व पुलिस अधीक्षक को भी कार्रवाई के लिए प्रेषित की है।

jagran

पवित्र मणिमहेश कैलाश पर्वत। बताया जा रहा है युवक गोले में दिख रही पहाड़ी तक पहुंचा है, जबकि उसकी ओर से दावा कैलाश पर चढ़ने का किया गया है। फोटो- राजेश शर्मा।

झूठा है दावा, यहां तक पहुंचते हैं चंबा के शिव भक्‍त

सुरेंद्र पटियाल का कहना है युवक जिस झंडे के पास पहुंचा है, वह स्‍थान धामघोड़ी के कमलकुंड के बीच एक रास्‍ता है। जहां से वह कुछ दूरी तक चढ़ा है। उनका कहना है कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा कर युकव हिंदू धर्म और शिव भक्‍तों की आस्‍था पर सीधा प्रहार कर रहा है। यदि युवक शिव भक्‍त होता तो झंडे वाली जगह जूतों के साथ न बैठता। उक्‍त स्‍थाान तक शिव भूमि सेवादल के शिवभक्‍त हर वर्ष यात्रा के दौरान परिक्रमा के लिए जाते हैं। यह कैलाश चोटी से बहुत नीचे है।

इटली और जापान के दल ने की थी कोशिश, कइयों को गंवानी पड़ी जान

कैलाश पर्वत पर चढ़ने का जिसने भी आज दिन तक प्रयास किया, उसके साथ कुछ न कुछ अनहोनी हुई। 1965 और 1968 में इटली और जापान के दल ने भी कैलाश पर्वत को फतह करने की कोशिश की थी। लेकिन बर्फबारी और आंधी ने उनके कदम पीछे मोड़ दिए थे। इस दौरान दल में शामिल कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी थी।

मणि के रूप में होते हैं दर्शन

मणिमहेश कैलाश पर्वत पर शिव भक्‍तों को सुबह के पहर सूरज निकलने से कुछ समय पहले मणि के रूप में दर्शन होते हैं। मान्‍यता है कि यह भगवान शिव के गले में विराजमान सांप की मणि की चमक होती है। इसको लेकर और भी कई मान्‍यताएं हैं।

पुलिस कर रही केस स्‍टडी

भरमौर पुलिस थाना के अतिरिक्‍त प्रभारी पवन कुमार का कहना है पुलिस मामले को स्‍टडी कर रही है व देखा जा रहा है कि कौन से मामले में एफआइआर दर्ज की जाए। अभी उक्‍त युवक का मोबाइल नंबर स्विच आफ आ रहा है।