हर साल होने वाली छोटी मोटी चोरियों पर पुलिस प्रशासन कभी लगाम नहीं कस पाया।
गंगोह [24CN] : नगर व क्षेत्र में छोटी चोरियंा करने वाला चोर गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह इस कदर हावी हो गए है कि आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हो गया है। अभी भी चोरियों का सिलसिला थमा नहीं है। चोरियों से पुलिस विभाग भी अंजान नहीं है। पीड़ित न्याय की आस में पुलिस की शरण में ही जा रहे है। चोरियों के बावजूद पुलिस एक भी चोर को पकड़ नहीं पाई। सर्दियों के मौसम में हर साल चोरियों की बाढ़ सी आ जाती है। ज्यादातर चोरों के निशाने पर खोखे, गली मोहल्लों की दुकानें रहती हैं। वहीं किसान के खेत पर लगे नलकूप भी निशाने पर रहते हैं। आम आदमी के यहां होने वाली चोरी व खेतों में नलकूपों के स्टार्टर, मोटर व तार इनकी चोरियों को लेकर किसान व अन्य पीड़ित अकसर इनकी रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं जाता तथा इन छोटे मोटे सामानों को नया खरीद लेता है। यदि कोई रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच भी जाता है, तो पुलिस जांच के नाम पर तहरीर तो लेकर रख लेती है लेकिन होता कुछ नहीं।
ऐसी अनेकों चोरियां हैं जिनकी रिपोर्टें थाने में दर्ज हुई, परंतु आजतक ना तो पुलिस माल ही बरामद कर पाई और ना ही चोरों के गिरेबान तक पहुंच सकी। इन चोरियों के कारण ही हर साल कम से कम दस लाख रुपये का नुकसान हो जाता है, जिसकी भर-पाई नहीं हो पाती इन चोरियों को रोकने के लिए ना तो कभी पुलिस थानों ने कोई कार्य योजना बनाई और आला अफसरों ने भी इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। चोरी ही नहीं लूट की घटनाओं पर भी पर्दा डालने का प्रयास किया जाता है। यदि किसी घटना के बाद पुलिस पर दबाव पड़े तो वह कुछ हाथ पांव मार ही लेती है। अन्यथा इस तरह की घटनाएं एक अनसुलझी कहानी की तरह समाप्त हो जाती है।