चुनाव जीतने को फैलाया जाएगा सांप्रदायिकता का जहर: मजाहिर राणा

चुनाव जीतने को फैलाया जाएगा सांप्रदायिकता का जहर: मजाहिर राणा
  • शाहिद कुरैशी को नियुक्ति पत्र  सौंपते मजाहिर राणा

देवबंद [24CN]। पूर्व राज्यमंत्री राव कारी साजिद के प्रतिष्ठान पर सपा के  नवनियुक्त प्रदेश सचिव मजाहिर राणा का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिकता का जहर फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे आमजन को सचेत रहना होगा।

गुरुवार को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राव कारी साजिद के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मजाहिर राणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार देश के अन्नदाता को भी आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि नफरत का माहौल बनाने वालो को जनता नकार देगी। उन्होंने सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव की घोषणाओं को बताते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर रुके हुए विकास कार्यो को फिर से गति दी जाएगी। इस दौरान प्रदेश सचिव ने शाहिद कुरैशी को सपा पिछडा प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया।

बैठक को पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, राव कारी साजिद, इरफान अलीम कुरैशी ने भी संबोधित किया। इस दौरान डा. प्रदीप चौधरी, तौफीक जग्गी, चौधरी सुशील, असद कुरैशी, रामकिशन सैनी, कारी इंतजार, मांगेराम प्रधान, चौधरी शमशाद, चौधरी डा9 असलम और डा. वाजिद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।