दूरदर्शन के विशेष कार्यक्रम ‘‘कवि हाजिर है’’ में सुनी जाएगीं वली वकास और डा. काशिफ की शायरी

दूरदर्शन के विशेष कार्यक्रम ‘‘कवि हाजिर है’’ में सुनी जाएगीं वली वकास और डा. काशिफ की शायरी
कार्यक्रम के प्रोडयूसर और एंकर के साथ देवबंद के शायर
  • शायरों व सामाजिक संठगनों के लोगों ने हर्ष जताया

देवबंद: दूरदर्शन (डीडी उर्दू) के विशेष कार्यक्रम ‘‘कवि हाजिर है‘‘ में नगर के युवा शायर वली वकास और डा. काशिफ अख्तर ने हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने खूबसूरत शायरी पेश कर देवबंद का नाम रोशन किया। दोनों की इस उपलब्धि पर शायरों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

शुक्रवार को नगर शायर वली वकास व डा. काशिफ अख्तर को डीडी उर्दू दूरदर्शन के विशेष कार्यक्रम ‘‘कवि हाजिर है’’ में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के प्रोड्यूसर नज्म इकबाल ने बताया कि यह प्रोग्राम उर्दू और हिंदी के शायरों को आगे बढ़ाने और लोगों तक अच्छी शायरी पहुंचाने के लिए किया जाता है। कहा कि देवबंद जैसी साहित्यिक जमीन पर नौजवानों के अंदर अदबी और बेहतरीन शायरी का जज्बा बेहद खुशी की बात है।

वली वकास ने बताया कि जल्द ही यह कार्यक्रम डीडी उर्दू चैनल पर प्रसारित होगा। डा. काशिफ व वली वकास की इस उपलब्धि पर सिराज अहमद, माविया खालिद, फैसल उस्मानी, डा. शाहिद कादरी, वली उस्मानी, नबील मसूदी, शमीम किरतपुर, डा. शमीम देवबंदी, जुहैर अहमद जुहैर, डा. नजीफ-उर-रहमान, मुफ्ती उमेर, नजम उस्मानी, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।


विडियों समाचार