पातालकोट एक्सप्रेस गिराने की साजिश नाकाम, पटरियों पर रख दिया था स्लीपर

पातालकोट एक्सप्रेस गिराने की साजिश नाकाम, पटरियों पर रख दिया था स्लीपर

झांसी में शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने साजिश के तहत झांसी-ललितपुर रेल मार्ग के बीच पातालकोट एक्सप्रेस को गिराने की कोशिश की। उन्होंने पटरियों पर स्लीपर रख दिया, जिसे चालक ने समय रहते देख लिया। ट्रेन को रोकने के बाद स्लीपर को हटवाया गया। चालक की सतर्कता के कारण बड़ी दुर्घटना बच गई। सूचना पर पुलिस अफसरों व आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

छिंदवाड़ा से चलकर सराय रोहिल्ला जा रही पातालकोट एक्सप्रेस शनिवार रात ललितपुर से झांसी की तरफ आ रही थी। इसी बीच चालक ने बसई व माताटीला स्टेशन के बीच पटरियों पर स्लीपर रखा देखा। इसे देख चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिया। उसने तुरंत इस संबंध में कंट्रोल रूम को खबर दी। अफसरों को अवगत कराया गया। आननफानन में निर्देश जारी किए गए। इसी बीच ललितपुर की ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस को तालबेहट में रोक लिया गया।

बाद में माताटीला व बसई स्टेशन से रेलकर्मियों को मौके पर भेजा गया। पटरियों से स्लीपर का टुकड़ा हटाया गया। इसके बाद ट्रेन को झांसी की तरफ बढ़ाया गया। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस साजिश में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के निर्देश आला अधिकारियों ने दिए हैं।


विडियों समाचार