बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडी हरिद्धार में होने वाले नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में दिखाएगें अपने जौहर

बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडी हरिद्धार में होने वाले नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में दिखाएगें अपने जौहर
  • चैम्पियनशिप के लिए तैयार बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडी

देवबंद [24CN]: बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ी आगामी 6 व 7 अगस्त को हरिद्वार में होने वाले नेशनल कराटे चैंपियनशिप में अपने जौहर दिखाएगें।

कराटे कोच सिहान बसंत उपाध्याय ने बताया कि हरिद्वार में भारत सेवा सदन इंदौर हॉल में इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वधान में नेशनल कराटे चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है जिसमें बसंत कराटे एकेडमी के 25 खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें। सिहंान ने बताया कि लगभग 7 से 8 राज्यों से लगभग 350-400 खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें। तथा इस टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी विजेता होंगे उन खिलाड़ियों का चयन आगामी 5 व 6 नवंबर को गोवा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए होगा। उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Jamia Tibbia