Wrestlers Protest: टिकैत के पहुंचते ही बदल गई तस्वीर, कांग्रेस करती रही नारेबाजी, पहलवानों को साथ ले गए नरेश
हरकी पैड़ी के मालवीय घाट पर यह पूरा घटनाक्रम सांयकालीन गंगा आरती के दौरान हुआ। हाथों में तिरंगा लेकर नारेबाजी करते युवा और मीडियाकर्मियों की भीड़ देखकर श्रद्धालु शुरुआत में माजरा समझ नहीं सके। बाद में पहलवानों के आने का पता चला तो आसपास भीड़ जमा हो गई।