बिजली विभाग के जेई को धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

देवबंद [24CN] :  बिजली विभाग के जेई को बीच चैराहे गोली मारने व जिंदा जलाकर मार डालने की धमकी देने वाले आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी द्वारा दी गई धमकी का ऑडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और तब से ही यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

आरोपी देवबंद के थाना बड़गांव के ग्राम सिसौनी का निवासी है उसका नाम राजेश राजपूत है। बताया जाता है कि बिजली विभाग के जेई बृजगोपाल ने बिजली का बकाया भुगतान जमा न करने पर राजेश राजपूत के घर के बिजली के कनेक्शन को विगत 12 , अक्टूबर को काट दिया था जिस पर राजेश राजपूत ने उसी दिन  ब्रज गोपाल को बीच चैराहे गोली मारकर जिंदा जला देने की धमकी दी थी। इस धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह से वायरल है। ऑडियो के वायरल होते ही आला अधिकारी भी हरकत में आ गए और बड़गांव पुलिस को आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे।

बड़गांव पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बड़गांव पुलिस ने पीड़ित जे ई बृज गोपाल की तहरीर पर आरोपी राजेश राजपूत के खिलाफ  13 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद बड़गांव पुलिस लगातार आरोपी राजेश राजपूत की तलाश कर रही थी और पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।