मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवडिय़ों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवडिय़ों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
  • सहारनपुर में सरसावा में चिकित्सा सेवा शिविर का उद्घाटन करते चेयरमैन बिजेंद्र मोगा व थाना प्रभारी।

सरसावा [24CN]। भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में कांवड़ यात्रियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की गई। शिविर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जय भोले के जयकारों के साथ कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा की।

कस्बा सरसावा के अम्बाला रोड स्थित सत्संग भवन मंदिर के सामने भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका चेयरमैन बिजेंद्र मोगा व थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका चेयरमैन बिजेंद्र मोगा व थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भाईचारा सेवा समिति के बैनर तले हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के पर्वों को हमें मिलजुलकर बनाना चाहिए ताकि आपसी सद्भाव व साम्प्रदायिक सौहाद्र्र को मजबूत बनाया जा सके।

इस दौरान भाईचारा सेवा समिति के सदस्यों ने कांवडिय़ों के ऊपर फूलों की वर्षा कर जय भोले के नारे लगाकर भाईचारे की मिसाल कायम की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रमेश सुखीजा, कमल रोहिला, राव इसरार, राव सईद, मुनाजिर हुसैन जैदी, राजेश कश्यप, मा. हरिपाल, मुनेश धीमान, राव अखलाक, शमीम ख्वाजा आदि सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।


विडियों समाचार