द दून वैली पब्लिक स्कूल में ’लूडो प्रतियोगिता’ में टेरा हाउस के प्रतिभागी छात्र बने विजेता

द दून वैली पब्लिक स्कूल में ’लूडो प्रतियोगिता’ में टेरा हाउस के प्रतिभागी छात्र बने विजेता
  • द दून वैली पब्लिक स्कूल में लूडों प्रतियोगिता में भाग लेते नन्हे मुन्हे बच्चें

देवबंद [24CN]: द दून वैली पब्लिक स्कूल, शुक्रवार को छोटे बच्चों का हाउस वाइस लूडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें टेरा हाउस प्रथम व ऐरिस द्वितीय व एक्वा तृतीय स्थान पर रहे।

शुक्रवार को नन्हे मुन्हे बच्चों की मनोरंजक लूडों प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की मैनेजर सुमन सिंघल तथा प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने डायस फेंक कर किया। कक्षा एक व दो के बीच शिक्षिका मोनिका व अंजली के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में टैरा हाउस के अक्षोभ्य, सृष्टि, राधिका, एरीज हाउस के सहज, देव राणा तथा एक्वा हाउस के समर, मो0 नाज, रिया, अंकित चैधरी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अन्त में अंकों के आधार पर टेरा को प्रथम, एरीज को द्वितीय व एक्वा को तृतीय स्थान पर चुना गया।

लूडो प्रतियोगिता में स्कूल की मैनेजर सुमन सिंघल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बच्चों के साथ मनोरंजक लहजे में उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ इस प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों से बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होता है तथा उनके पढ़ाई के तनाव को कम कर देता है। प्रतियोगिता के अंत में विजयी हाउस व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या अंजली आनंद, ब्रांच हेड अर्चना शर्मा के साथ सभी विंग इंचार्ज और स्टाफ उपस्थित रहे।


विडियों समाचार