अभिभावक ने प्रधानाचार्य पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
- सहारनपुर में अभिभावक से जानकारी लेते डीआईओएस।
सहारनपुर [24CN]। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सीनियर सेकेंड्री सरस्वती विहार के प्रधानाचार्य द्वारा बिना पूर्व नोटिस के एक छात्र को ऑनलाइन गु्रप से बाहर का रास्ता दिखाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीडि़त छात्र के अभिभावक ने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। इस पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड स्थित सीनियर सेकेंड्रीय सरस्वती विहार में प्रमुख समाजसेवी दीपकराज देव का बेटा शिक्षा ग्रहण करता है। आरोप है कि प्रधानाचार्य दीपक शुक्ला ने बिना पूर्व नोटिस दीपकराज देव के बेटे को कक्षा के ऑनलाइन गु्रप से बाहर का रास्ता दिखा दिया जिससे बच्चा स्वयं को अपमानित महसूस करते हुए मानसिक रूप से पीडि़त हुआ। दीपकराज देव ने बताया कि इस सम्बंध में जब वह 11 फरवरी को प्रधानाचार्य से मिलने स्कूल में पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने मिलने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने जब जिलाधिकारी से शिकायत की तो जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मामले में हस्तक्षेप करने के निर्देश दिए लेकिन प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशों को ताक पर रखते हुए अपनी हठधर्मिता जारी रखी। दीपकराज देव ने इस बावत पुन: लिखित में जिला
विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की तो जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी कर आज राजीव शुक्ला व दीपकराज देव को अपने कार्यालय में बुलाया था। आरोप है कि वहां एक अन्य प्रधानाचार्य के समक्ष राजीव शुक्ला ने अभिभावक के साथ अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दी। दीपकराज देव ने बताया कि उनके द्वारा स्कूल के ट्रस्टी से भी लगातार शिकायत की गई लेकिन ट्रस्टी ने भी मामले को गम्भीरता से संज्ञान में नहीं लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।