बकाया वाहन स्वामी “एक मुश्त शास्ति समाधान योजना” के अन्तर्गत कराएं निस्तारण – जिलाधिकारी

बकाया वाहन स्वामी “एक मुश्त शास्ति समाधान योजना” के अन्तर्गत कराएं निस्तारण – जिलाधिकारी
District Magistrate
  • योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने अंतिम दिन कल

सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि “एक मुश्त शास्ति समाधान योजना” के अन्तर्गत देय शास्ति में शत-प्रतिशत छूट दिये जाने हेतु योजना का लाभ अधिक से अधिक वाहन स्वामियों को प्राप्त हो, इस क्रम में सभी बकाया वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि शासन द्वारा योजना के अन्तर्गत 01 अपै्रल 2020 या उससे पूर्व पंजीकृत वाहनों के सम्बन्ध में देय कर में शत-प्रतिशत छूट का लाभ उठाते हुये देय कर जमा कराना सुनिश्चित करें तथा अन्य वाहन स्वामियों को भी देय कर में “एक मुश्त शास्ति समाधान योजना” के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ट्रांसपोर्टनगर में योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने का मात्र 01 दिवस शेष है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 जुलाई 2022 को समाप्त हो जायेगी। अतः सभी बकाया वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि शीघ्र-अतिशीघ्र देय शास्ति में शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त करने हेतु आवदेन करते हुये “एक मुश्त शास्ति समाधान योजना” का अधिक से अधिक लाभ उठायें। ऐसे समस्त वाहन जिनके स्वामी अथवा विधिक उत्तराधिकारी के विरूद्ध 27 जून 2022 से पूर्व वसूली प्रमाण पत्र जारी हुये है, उन्हें भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

जनपद में बकाया वाहन 4122 पर बकाया राशि 1434.95 लाख रूपये है। जिनमें से तहसील देवबन्द के 503 वाहनों पर 167 लाख, बेहट के 427 वाहनों पर 310.32 लाख, सदर के 2142 वाहनों पर 473.48 लाख, नकुड के 685 वाहनों पर 202.15 लाख तथा रामपुर के 365 वाहनों पर 282 लाख रूपये बकाया राशि है।
जिलाधिकारी ने बकाया वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि “एक मुश्त शास्ति समाधान योजना” का अधिक से अधिक लाभ उठायें।


विडियों समाचार