घाड़ क्षेत्र में आग का तांडव शुरू, शाहजहांपुर स्थित तीन घरों में आग लगने से हजारों का नुकसान,

घाड़ क्षेत्र में आग का तांडव शुरू, शाहजहांपुर स्थित तीन घरों में आग लगने से हजारों का नुकसान,
  • सहारनपुर में बिहारीगढ़ क्षेत्र में ग्रामीण की झुग्गी में लगी आग।

बिहारीगढ़ (सहारनपुर)। शिवालिक वन प्रभाग सहारनपुर की मोहण्ड रेंज क्षेत्र की सीमा से सटे गांव शहाजहापुर में घास फूस के बने तीन घर जलकर राख हो गए। इस आगजनी में घरो में रखा कीमती सामान, जेवर अथवा 15 हजार की नगदी जली है किसी तरह का नुकसान होने से बच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मोहण्ड रेंज के जंगल की सीमा से सटे शाहजहांपुर गांव में मोहम्मद अमजद, सुकरदीन और सद्दाम हुसैन के कच्चे घास फूस से बनाए गए घरो में अचानक आग लग गई, ग्रामीणों को जैसे ही आग लगने की खबर मिली तुरंत आग बुझाने के लिए घटना स्थल की तरफ भाग पडे। गांव में पानी का कोई साधन नहीं है इसलिए ग्रामीण चाह कर भी आग बुझाने में नाकाम रहे। बताया जा रहा है कि ग्रामीण अमजद के घर में 15 हजार रुपए और कुछ कीमती जेवर रखे हुए थे वह भी भयंकर आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए, पीडि़त परिवार के लोगों को अचानक लगी आग की आहट हुई तो वह सामान छोड़कर घरों से बाहर निकल आए, इसलिए जान का कोई नुकसान होने से बच गया। लेकिन इन परिवारों के सामने रहने खाने की विकराल समस्या खड़ी हो गई। सूचना मिलते ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि (मुजफ्फराबाद) योगेश पुंडीर एवं हल्का लेखपाल कालूवाला जहानपुर अनुज कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवारों से मिलकर नुकसान का जायजा लेने के बाद आर्थिक मदद के साथ ही तीनों परिवारों को टीन शेड मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।


विडियों समाचार