यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 के करीब पहुंची, कुल मृतकों की संख्या 22 हुई

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 के करीब पहुंची, कुल मृतकों की संख्या 22 हुई

आगरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। प्रदेश में मंगलवार काे आए 41 नए मरीजाें के साथ अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1300 के करीब पहुंच गई है। मंगलवार को प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1294 केस सामने आए हैं.।इनमें 1134 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 1294 में से 140 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 53 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं।

कोरोना से अबतक 22 मरीजों की मौत
यूपी में अबतक 53 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यूपी में अब तक 13130 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले। अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। यूपी में अब तक कोरोना से 21 मरीजों की मौत हुई है। जानिए किन जिलों में हुई कितनी मौत-

 

प्रभावित जिला   माैत
आगरा 6
मेरठ 3
वाराणसी 1
बुलंदशहर 1
कानपुर  1
बस्ती 1
संभल 1
लखनऊ 1
मुरादाबाद 5
फिराेजाबाद 1
अलीगढ़ 1
कुल-7 जिले  कुल मृतक-22

PunjabKesari

कहां कितने केस?
आगरा 308, लखनऊ 168, गाजियाबाद 46, नोएडा 102, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 75, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 73, वाराणसी 16, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 82, बरेली 6, बुलंदशहर 23, बस्ती 20, हापुड़ 17, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 59, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 72, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 35, औरैया 9, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 28, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 6, बदायूं 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर 5, अमरोहा 18, भदोही में 1, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 7, उन्नाव 1, कन्नौज 6, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 1 और अलीगढ़ 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


विडियों समाचार